गणतंत्र दिवस समारोह को शानदार बनाने की तैयारी, DC ने बैठक में लिए कई अहम फैसले
पुंछ


जिला विकास आयुक्त पुंछ राहुल यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को एक विशेष बैठक करवा कर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई तथा कई अहम फैसले किए गए। जिला आयुक्त ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में हर स्तर पर पूरी धूमधाम से मनाया जाएगा और मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। जिला आयुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों के लिए बैठने हेतु उचित व्यवस्था की जाए। वहीं लोगों हेतु पेयजल का बेहतर प्रबंध किया जाए। जिला आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐतिहासिक इमारतों को रोशनी से सजाया जाए, जबकि कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था भी की जाए। जिला आयुक्त कार्यालय में बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।